(लखनऊ) 28अप्रैल,2024.
एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार लखनऊ के गोमती नगर स्थित डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) में देश के पहले 22 हेडर माइक्रोस्कोपी यूनिट का औपचारिक लोकार्पण सोमवार को होगा।
संस्थान के पैथोलॉजी विभाग के इस बेहद नायाब लाइव माइक्रोस्कोपी यूनिट की खास बात यह है कि इसमें एक साथ 22 एक्सपर्ट माइक्रोस्कोप इन्वेस्टिगेशन कर सकेंगे।