सिद्धार्थनगर से रेस्क्यू किए गए तेंदुए को सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर रेंज में किया गया अवमुक्त

UP / Uttarakhand

(गोरखपुर)09मई,2024.

सिद्धार्थनगर के इटवा से 29 अप्रैल 2024 को रेस्क्यू कर ले गए तेंदुए को सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर रेंज में उसके प्राकृतिक वास में अवमुक्त किया गया।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव संजय श्रीवास्तव से प्राप्त निर्देश के क्रम सिद्धार्थनगर से प्राणी उद्यान गोरखपुर में चिकित्सा के उद्देश्य से रेस्क्यू कर लाये गए तेंदुए को चिकित्सा के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के उपरांत डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ है और उसे अब उसके प्राकृतिक वास में छोड़ा जाना उचित होगा। इसके उपरांत प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव संजय श्रीवास्तव ने उक्त स्वस्थ तेंदुए को सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर रेंज में छोड़ने हेतु डीएफओ सिद्धार्थनगर एवं सोहगीबरवा को निर्देशित किया ।

प्राणी उद्यान से रेस्क्यू कर लाये गए तेंदुए को ट्रक के माध्यम से रेस्क्यू टीम के साथ डॉ योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में निदेशक प्राणि उद्यान विकास यादब द्वारा रवाना किया गया जो शिवपुर रेंज के घने जंगल में पहुंची और पूरी सावधानी एवं व्यवस्था के उपरांत उसे प्राकृतिक वास में अवमुक्त किया गया।

तेंदुए को अवमुक्त करते वक़्त प्रभागीय वनाधिकारी सिद्धार्थनगर पुष्प कुमार के, एसडीओ मालिक, सहित अन्य अधिकारी कर्मचरियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *