(प्रयागराज, UP)26जून,2025.
ट्रेनों में अपराध पर लगाम लगाने, घटना पर पीड़ित यात्रियों की सहायता समेत अन्य कई बिंदुओं पर जीआरपी कर्मियों को कैप्सूल कोर्स के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। 50-50 बैच में जीआरपी कर्मियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तहत अपराध से बचाव के तौर तरीके भी सिखाएं जाएंगे।
प्रयागराज अनुभाग जीआरपी के तहत वाराणसी कैंट, पीडीडीयूनगर , जौनपुर, मिर्जापुर थानों के कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जाना है। दिल्ली-हावड़ा रूट समेत अन्य रूटों पर लंबी दूरी ट्रेनों में होने वाली चोरी, लूट, छेड़खानी समेत मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जीआरपी को प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्रयागराज में शुरुआत हो चुकी है। सिविल से आने वाले पुलिसकर्मियों को रेलवे में होने वाले अपराध के तरीकों का ज्ञान नहीं होता है। कैप्सूल कोर्स में रेलवे के अपराधों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सिविल से जीआरपी में आने वाले पुलिसकर्मियों को कैप्सूल कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन दिन का यह प्रशिक्षण पुलिस लाइन प्रयागराज में होगा। प्रयागराज अनुभाग के तहत वाराणसी कैंट और पीडीडीयूनगर, जौनपुर, मिर्जापुर जीआरपी थाने आते हैं। -कुंवर प्रभात सिंह, सीओ जीआरपी, वाराणसी कैंट (साभार एजेंसी)