(पटना )13मई,2024.
आज देश व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता का निधन हो गया , बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी निधन हो गया है. 72 साल के मोदी कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले महीने उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वे पिछले 6 महीने से कैंसर से जूझ रहे हैं. 3 अप्रैल को उन्होंने एक्स पर लिखा था कि अब लोगों को बताने (बीमारी के बारे में) का समय आ गया है. सुशील मोदी करीब 11 साल बिहार के डिप्टी सीएम रहे. दिसंबर 2020 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए चुना था.
सुशील मोदी के निधन की जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करके दी। सम्राट चौधरी ने दुख जताते हुए लिखा कि ‘बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है।’
