खड़गे का बीजेपी पर हमला, बोले-सुबह उठते ही राम का नाम कम, कांग्रेस का ज्यादा लेते हैं, मोदी झूठों के सरदार

UP / Uttarakhand

(महराजगंज UP)14मई,2024.

महाराजगंज जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है।कहा है कि बीजेपी का काम सिर्फ कांग्रेस को गालियां देना है।सुबह उठते ही राम का नाम कम और कांग्रेस का ज्यादा लेते हैं।खड़गे ने गोरखपुर में भी सभा को संबोधित किया.

महाराजगंज/गोरखपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर हमला बोला है. कहा है कि बीजेपी का काम सिर्फ कांग्रेस को गालियां देना है. सुबह उठते ही राम का नाम कम और कांग्रेस का ज्यादा लेते हैं.

महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है. आज नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसको कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय एवं कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संबोधित किया. जनसभा में खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डबल इंजन सरकार की बात कहते हैं लेकिन एक इंजन फेल और एक डीरेल हो गया है. बीजेपी का काम सिर्फ कांग्रेस को गालियां देना है. सुबह उठते ही राम का नाम कम लेते हैं और कांग्रेस का नाम ज्यादा लेते हैं. कांग्रेस किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं लड़ रही है वह विचारधारा के खिलाफ लड़ रही है. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने के साथ ही बेईमान है और भ्रष्ट भी है. यह लोग संविधान को बदलना चाहते हैं.

गोरखपुर: खड़गे ने कहा-झूठों के सरदार हैं मोदी

गोरखपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मोदी झूठों के सरदार हैं. पूरी भाजपा झूठ बोलती है. मोदी कहते हैं कि प्याज-रोटी खाकर 40 साल गुजारे. भिक्षा मांगकर अपना जीवन गुजारा. इन्हें झूठों का सरदार ना कहूं तो क्या कहूं. कांग्रेस और बीजेपी की विचारधारा एकदम अलग है. बीजेपी संविधान तोड़ने में लगी है और कांग्रेस संविधान बचाने में. मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को गोरखपुर क्षेत्र के महाराजगंज और बांसगांव लोकसभा सीट के इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे. जहां उन्होंने बांसगांव में कहा कि यहां से इंडी गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार सदल प्रसाद बेहद ही ईमानदार और वरिष्ठ नेता हैं. खड़गे ने तंज भी कसा. बोले- मोदी कभी बोलते हैं 400 पार, कभी बोलते हैं 500 पार, कभी ये न बोल दें 600 पार. कहा कि आज भी आसाम के मुख्यमंत्री के बयान का पीएम सपोर्ट करते हैं. महंगाई बढ़ती जा रही है. आज पेट्रोल-डीजल पेट्रोल की कीमत 102 और 89 रुपए है. पहले तेल 105 डॉलर प्रति बैरल और अब 85 डॉलर प्रति बैरल हो गया, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमत तीन गुना हो गई है. अरहर दाल 52 रुपये से 150 रुपये हो गई. बीजेपी कहती है कि मोदी है तो मुमकिन है. पेट्रोल, डीजल, आटा और अन्य सामान की कीमत बढ़ाना मुमकिन ही है इनके राज में.

कहा कि सरकार के पास 30 लाख सेंशन नौकरियां पड़ी हैं. 10 साल में 30 लाख नौकरियां खाली हैं. नौजवान खाली घूम रहे हैं. मोदीजी को इसकी फ़िक्र नहीं है. मोदी ने कहा कि 70 साल में कांग्रेस ने लूटा. स्विस बैंक से रुपए लाकर 15-15 लाख बैंक में डालेंगे. 2 करोड़ नौकरी देंगे और किया कुछ नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *