( पीलीभीत,UP)24जुलाई,2025.
पीलीभीत में रोडवेज बस अड्डे के समीप बृहस्पतिवार को हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का नजारा दिखा। बदायूं के कछला घाट से कांवड़ लेकर आए कांवड़ियों का मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह की मौजूदगी में कलीम उर रहमान शम्सी, सैयद शोएब अली, खुर्रम शम्सी, सोनू ट्रांसपोर्टर, अबरार खान, रशीद सभासद, शबिउद्दीन शम्सी, सैयद मोहसिन अली, मारूफ अंसारी, सद्दाम सिद्दीकी आदि ने कांवड़ियों का स्वागत किया।
कांवड़ यात्रा की अगुवाई कर रहे महंत को पटका भेंटकर स्वागत किया गया। मुस्लिम समाज के लोगों को कांवड़ियों का स्वागत करते देख रोडवेज बस अड्डा मार्ग से गुजर रहे राहगीर भी रुक गए। बम बम भोले के जयकारे गूंजे उठे। करीब एक घंटे तक भोलेबाबा के जयकारे लगते रहे। कांवड़ियों के स्वागत के समय नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल भी मौजूद रहीं। उन्होंने भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। कार्यक्रम का आयोजन कलीम उर रहमान शम्सी की ओर से किया गया(साभार एजेंसी)