(लखनऊ, UP)07अगस्त,2025.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को सभी मंत्रियों के साथ अहम बैठक की। इसमें सीएम ने मंत्रियों को प्रदेश के विकास के संबंध में टॉस्क सौंपे। साथ ही उन्हें अधिकारियों के साथ लेकर विजन-2047 के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा इस डॉक्यूमेंट में प्रदेश के विकास के लिए सेक्टरवार लक्ष्य भी शामिल होने चाहिए। इसके अलावा सीएम ने मंत्रियों के साथ 11 अगस्त से शुरू हो रहे विधानमंडल के मानसून सत्र के अलावा बाढ़ राहत और तिरंगा यात्रा से क्रियाकलापों को लेकर भी रणनीति पर चर्चा की। सीएम ने सभी मंत्रियों को सत्र के बाद अक्तूबर तक अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में रहकर बाढ़ प्रभावितों की मदद में जुटे रहने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने विजन डॉक्यूमेंट में यूपी को विकसित बनाने के लिए लक्ष्य तय करते समय यह भी सुझाव मांगे हैं कि कौन-कौन सी योजनाओं में और सुधार की जरूरत है। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की विभिषिका को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से कहा है कि बाढ़ का पानी घटने के बाद भी नागरिकों को बीमारी और खान-पान की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी लोगों अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में अक्तूबर तक डंटे रहने और राहत कार्य, मकान गंवाने वालों के पुनर्वास, प्रभावितों के खान-पान और संक्रामक बीमारी और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की गहन मानिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।
सदन में पूरी तैयारी से आएं मंत्री:
बैठक में मुख्यमंत्री ने 11 अगस्त से शुरू हो विधानमंडल सत्र के दौरान विपक्षी हमले से निपटने की रणनीति भी समझाई। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री अपने विभागों के संबंधित सवालों पर पूरी तैयारी के साथ जवाब दें। विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दे पर स्पष्ट और कम शब्दों में ही जवाब दें। सीएम ने कहा, सुचारू रूप से सदन चलाने के लिए जरूरी है कि सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष के सवालों का संतोषजनक जवाब दें।(साभार एजेंसी)