(मुजफ्फरनगर,UP)10 अगस्त,2025.
शहर की औद्योगिक इकाई सर्वोत्तम स्टील पर केंद्रीय जीएसटी की खुफिया शाखा डीजीजीआई के छापे के दौरान सामने आए करोड़ों की कर चोरी मामले में उद्योगपति संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें केंद्रीय जीएसटी डीजीजीआई कार्यालय देहरादून से समन किया गया था। बृहस्पतिवार को पूछताछ के बाद उन्हें मेरठ कार्यालय ले जाया गया। जहां से शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
डीजीजीआई की कई टीमों ने पांच दिसंबर 2024 को मेरठ रोड स्थित कई औद्योगिक इकाइयों पर छापा मारा था। इस दौरान सर्वोत्तम स्टील में फर्जी बिलों के माध्यम से इनपुट टैक्स क्रेडिट का अनुचित लाभ उठाने, फर्जी फर्मों से लेन-देन करने और वस्तु एवं सेवा कर की चोरी करने के गंभीर आरोप लगे थे।
डिप्टी कमिश्नर श्रेया गुप्ता के नेतृत्व में डीजीजीआई अधिकारी की ओर से संजय जैन को मेरठ और फिर देहरादून कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बार-बार समन जारी होने के बावजूद वे उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद उन्हें देहरादून कार्यालय बुलाकर पूछताछ की गई और वहीं से गिरफ्तार कर मेरठ कार्यालय लाया गया। उन्हें शुक्रवार को मेरठ के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।(साभार एजेंसी)