( गोरखपुर,UP )10अगस्त,2025.
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम गोरखनाथ मंदिर में बैठक में अफसरों को बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कहीं भी जलभराव न होने पाए।
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों से कहा कि बारिश से यदि कोई सड़क क्षतिग्रस्त हुई हो तो उसकी जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए।
जहां सड़कों का निर्माण हो रहा है, वहां ऐसी व्यवस्था हो जिससे कार्य ज्यादा प्रभावित न हों। बिजली निगम के अधिकारियों से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। निर्देश दिए कि कहीं फाल्ट की शिकायत आए तो उसे जल्द ठीक कराया जाए। शासन की ओर से तय मानक के अनुसार विद्युत आपूर्ति में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से जानकारी ली। कहा कि बारिश के दौरान कहीं जलभराव न हो। इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग करते हुए कार्य किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि जलनिकासी से संबंधित सभी व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए।
जहां जलभराव की तनिक भी आशंका हो, वहां पंपिंग सेट उपलब्ध होने चाहिए। मुख्यमंत्री ने विरासत गलियारा की प्रगति के बारे में भी पूछा और जरूरी निर्देश दिए।
एडीजी की पुस्तक का सीएम ने किया विमोचन:
गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार शाम एडीजी गोरखपुर जोन अशोक मुथा जैन की पुस्तक ””””रिवर ऑफ थॉट-1”””” का विमोचन किया। इस अवसर पर सांसद रविकिशन, मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डीआईजी एस चनप्पा, एसएसपी राजकरन नय्यर, एसपी सिटी अभिनव त्यागी भी उपस्थित रहे।
गुरु गोरक्षनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का लिया आशीर्वाद:
गोरखपुर में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री रविवार सुबह जनता दर्शन के उपरांत लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।(साभार एजेंसी)