(महराजगंजUP) 30मई,2024.
भीषण गर्मी में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए बूथो पर टेंट व स्वच्छ पेयजल तक की व्यवस्था की जा रही है। बेरहम मौसम ने प्रशासन व प्रत्याशियों की चिंता बढा दी है। एक एक वोट के महत्व लोकतंत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण है , ऐसा बताकर मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है तो इसके विपरीत सिसवा नगरपालिका के सेनानी नगर वार्ड में मतदान के बहिष्कार का ऐलान कर मुहल्ले वासी जलनिकासी, नाली व निर्माणाधीन सड़क पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर वार्डवासी सड़क पर उतर आए। आक्रोशित वार्डवासियों ने लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार की घोषणा करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है। जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। नगरपालिका के सेनानी नगर वार्ड के वार्डवासियों के अनुसार इस मुहल्ले में बारह वर्षों से नाली व जलनिकासी की समस्या चली आ रही थी। इस समस्या को लेकर वार्डवासियों ने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया था। जिसे देखते हुए चार महीने पहले इस वार्ड में नगरपालिका की तरफ से सड़क व नाली का निर्माण कार्य शुरू हुआ। वार्डवासियों के अनुसार निर्माण कार्य शुरू होते ही नाली व सड़क पर अतिक्रमण की समस्या सामने आ गई। इस समस्या को लेकर फिर से वार्डवासियों ने डीएम से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत की है। जिसकी वजह से सड़क निर्माण का कार्य अवरूद्ध गया। दिक्कतों को लेकर वीरेंद्र चौधरी, नित्यानंद त्रिपाठी, मकसूदन, दीपक, मथुरा, सीमा, सुनीता, रामकृपाल, शिवम, महेंद्र, माला, सुभाष, नर्वदेश्वर, रमेश, नथुनी, दिलीप, भोला, प्रदीप, कमला, अखिलेश, गणेश आदि वार्डवासियों ने बुधवार को लोकसभा चुनाव का बहिष्कार की घोषणा करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वार्डवासियों का कहना था की उक्त समस्याओं को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों के सामने लिखित व मौखिक फरियाद की गई। लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस समस्या के प्रति रुचि नहीं दिखाई और तो और इन दिक्कतों की वजह से इस वार्ड में कोई भी प्रत्याशी या समर्थक वोट मांगने नहीं आया है। इसलिए लगभग एक हज़ार की संख्या में हम सभी वार्ड के मतदाता लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।