(लखनऊ )20जून,2024.
समाचार एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि “फैमिली आइडी” परिवार की हर जरूरत को पूरा करने का माध्यम बनेगी।
प्रदेश के हर परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने व प्रत्येक परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार-सेवायोजन से जोड़ने के लिए “फैमिली आइडी” जारी की जा रही है।
(साभार:एजेंसी/दै.जा.)