(पटना)01जुलाई,2024.
एजेंसी के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार की तीन महत्वपूर्ण सड़कों पर तेजी से मिशन मोड में काम कर रहा NHAI.इन तीनों सड़क परियोजनाओं का काम लगभग समाप्ति पर है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से इन तीनों सड़क परियोजनाओं के पूरा होने की औपचारिक घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है।बिहार की तीन अहम सड़क परियोजनाओं का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। इन सड़कों के बन जाने से आवागमन आसान होगा। तीनों सड़कें अररिया-बहादुरगंज, बख्तियारपुर-रजौली और आरा-मोहनिया चार लेन की हैं। इससे इन इलाकों में जाम की समस्या भी खत्म होगी। इन तीनों परियोजनाओं का काम लगभग समाप्ति पर है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से इन तीनों सड़क परियोजनाओं के पूरा होने की औपचारिक घोषणा की जा सकती है।
1-अररिया-बहादुरगंज
- अररिया-बहादुरगंज 44.95 किमी लंबी चार लेन सड़क है।
- इस सड़क के निर्माण में 1143 करोड़ 46 लाख खर्च हो रहे हैं।
- इसके पूरा होने से अररिया के लोगों को लाभ होगा।
- बख्तियारपुर-रजौली,आरा-मोहनिया और अररिया-बहादुरगंज का काम अंतिम चरण में
- एनएचएआई की ओर से तीनों के पूरा होने की जल्द हो सकती है घोषणा
- इन सड़कों के निर्माण से आवागमन होगा आसान,जाम से मिलेगी निजात।
2-बख्तियारपुर-रजौली
- बख्तियारपुर-रजौली 50.89 किमी लंबी सड़क का काम अंतिम चरण में।
- इस चार लेन सड़क को बनाने में 2156 करोड़ 22 लाख खर्च होने हैं।
- पूरा होने से पटना से वाया नवादा रांची जाने वालों को सुविधा होगी।
3-आरा-मोहनिया
- आरा-मोहनिया में दो पैकेज का काम भी अंतिम चरण में है।60.8 किमी लंबी सड़क पर 984 करोड़63
लाख खर्च होने हैं। - इससे शाहाबाद के जिलों में आने-जाने वालों को सुविधा होगी।एनएचएआई ने चार सड़क परियोजनाओं को मिशन मोड में पूरा करने का निर्णय लिया है। इसे हर हाल में इस साल तक पूरा करना है। इनमें 127.21 किमी लंबी पटना-गया डोभी, 63.17 किमी लंबी हाजीपुर-मुजफ्फरपुर चार लेन, 44.6 किमी लंबी बख्तियारपुर-मोकामा चार लेन,
66.74 किमी लंबी छपरा-हाजीपुर चार लेन सड़क है। इन सड़कों के बन जाने से बिहार के लोगों का अन्य राज्यों के आवागमन आसान हो जाएगा। इसके साथ साथ बिहार राज्य की व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ जाएंगी। इससे राज्य में समृद्धि आएगी और लोगों की खुशहाली बढ जाएगी।(साभार)