प्लेटफॉर्म को दुरुस्त कर लगा दिए टाइल्स

UP / Uttarakhand


(रायबरेली)22अगस्त,2024.

शहर के रेलवे स्टेशन रायबरेली पर धंसे प्लेटफॉर्म को दुरुस्त करा दिया गया है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर करीब दो फिट का हिस्सा धंसने से टाइल्स उखड़ गए थे, इसकी प्रकाशित होने पर। इससे हरकत में आए अधिकारियों ने तेजी दिखाई और प्लेटफाॅर्म को दुरुस्त करा दिया।

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हर समय यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। ट्रेनों का आना-जाना लगा रहता है। इसी प्लेटफॉर्म पर पार्सल हॉल के सामने ट्रैक की तरफ का हिस्सा मंगलवार सुबह धंस गया था। करीब दो फिट का हिस्सा धंसने के कारण टाइल्स भी उखड़ गए थे। किसी भी ट्रेन के आने पर यात्रियों में उतरने और चढ़ने को लेकर भागदौड़ करनी पड़ती है।

धंसे प्लेटफॉर्म और उखड़ी टाइल्स की वजह से गिरकर चोटिल होने का खतरा बना हुआ था। इस समस्या की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई तो प्लेटफॉर्म दुरुस्त करा दिया गया। टाइल्स भी बराबर से लगा दिए गए। वरिष्ठ खंड अभियंता (कार्य) विजय श्रीवास्तव ने बताया कि समस्या का पता चलते ही इसे ठीक करा दिया गया है(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *