(लखनऊ )19सितंबर,2024.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत निगम अपने स्तर से सीधे महिला कंडक्टरों को अनुबंध पर भर्ती करेगा। इसके लिए जेम पोर्टल से सेवा प्रदाता के जरिये कंडक्टरों को काम पर लेने के प्रावधान में छूट दी जाएगी। संबंधित प्रस्ताव शीघ्र ही कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।
रोडवेज में कंडक्टरों को रखने के लिए वर्तमान में जेम पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदाता एजेंसी का चयन होता है। इस एजेंसी के माध्यम से कंडक्टरों को काम पर लिया जाता है। कैबिनेट प्रस्ताव के अनुसार, इस प्रक्रिया को पूरा करने में तीन महीने का समय लगता है। इससे पीक सीजन में बसों के संचालन में मुश्किल आती है।
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए निगम अब अपने स्तर से कंडक्टर के पदों पर महिलाओं को अनुबंध पर रखेगा। इसमें उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, उप्र कौशल विकास मिशन, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड से प्रमाणपत्र प्राप्त महिलाओं को अवसर मिलेगा। इंटरमीडिएट के अंक के आधार पर वरीयता सूची तैयार होगी।
रोडवेज को अभी तीन हजार और कंडक्टरों की जरूरत है। वर्तमान में प्रति किमी के आधार पर भुगतान किए जाने की व्यवस्था है। साधारण बसों के लिए यह दर 1.69 रुपये प्रति किमी और एसी बसों के लिए 2.25 रुपये प्रति किमी है(साभार एजेंसी)