छपरा से लखनऊ तक बनेगी तीसरी लाइन,सरपट दौड़ेंगी ट्रेनें

UP / Uttarakhand

(लखनऊ)06अक्टूबर,2024.

अब छपरा से लखनऊ तक तीसरी लाइन बनाई जाएगी। खलीलाबाद-बैतालपुर तक बनने वाली इस नई लाइन को विस्तार दिया गया है। रेल प्रशासन ने पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है। चुनाव बाद शेष रेलखंडों पर काम शुरू होगा। नई लाइन बन जाने से सिग्नल व प्लेटफॉर्म खाली होने के इंतजार का झंझट खत्म हो जाएगा। ट्रेनें सरपट दौड़ेंगी और समय की बचत होगी।

वर्तमान में छपरा से लखनऊ तक तीन जगहों पर काम चल रहा है। छपरा से छपरा कचहरी तक तीसरी लाइन का निर्माण पूरा हो चुका है। गोरखपुर में कुसम्ही से डोमिनगढ़ तक प्रथम चरण में काम चल रहा है। इसे विस्तार देते हुए खलीलाबाद से बैतालपुर तक 85 किमी लंबी लाइन की स्वीकृति दी जा चुकी है। डोमिनगढ़ से खलीलाबाद तक 30 किलोमीटर तीसरी लाइन के लिए सर्वे कराकर डीपीआर बन चुका है, जिसे मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।

इसी तरह कुसम्ही से बैतालपुर करीब 30 किमी लंबी तीसरी लाइन का भी लिडार सर्वे कराकर डीपीआर भेजा चुका है। इसी प्रकार गोंड़ा-बुढवल 65 किमी तीसरी लाइन का काम तेजी से चल रहा है। अब रेल प्रशासन ने 537 किमी छपरा से लखनऊ के बीच रेल लाइन में बचे रेल खंड पर तीसरी लाइन तैयार करने की कार्ययोजना तैयार कर ली है।

डीपीआर तैयार करने के लिए लिडार सर्वे लोकसभा चुनाव बाद कराया जाएगा। इस कार्य के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के यार्ड में कार्य कई शिफ्ट में कराए जाएंगे, ताकि ट्रेनों को चलाने में कोई दिक्कत न आए(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *