” पिंक बूथ” बनने के बाद महिला अपराध में 16 प्रतिशत की कमी

UP / Uttarakhand

(वाराणसी)11अक्टूबर,2024.

मिशन शक्ति अभियान के तहत वाराणसी कमिश्नरेट में पिंक बूथ बनाए गए थे। महिला सुरक्षा को लेकर काफी सख्ती और एहतियात बरते जा रहे हैं। इस फील्ड में महिला पुलिसकर्मियों की तैनातगी कर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है।

मिशन शक्ति अभियान महिलाओं की सुरक्षा के लिए कारगर साबित हो रहा है। इसके तहत कमिश्नरेट में 17 पिंक बूथ बनाए जाने के बाद महिला अपराध में कर्मी दर्ज की गई है। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक महिलाओं से संबंधित 1188 मामले दर्ज किए गए थे।

पिंक बूथ की स्थापना के बाद सितंबर 2023 से अगस्त 2024 तक महिलाओं से संबंधित 999 मामले दर्ज किए गए। इस तरह से पिंक बूथ की स्थापना के बाद महिला संबंधी अपराधों में 16 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान का पांचवां फेज इन दिनों चल रहा है। इसके लिए महिला को उनके अधिकार और सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के साथ ही उनके साथ महिला पुलिसकर्मी संवाद भी कर रहीं हैं।

कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों का कहना है कि शिकायत मिलने पर त्वरित गति से प्रभावी कार्रवाई के कारण महिला संबंधी अपराधों में कमी दर्ज की गई है। इसमें फील्ड में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती, महिला हेल्प डेस्क, पिंक बूथ और एंटी रोमियो स्क्वॉड अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इन 17 स्थानों पर हैं पिंक बूथ:
फिलहाल थाना कोतवाली में बुलानाला, आदमपुर में प्रह्लाद घाट, चौक में चौक चौराहा, लक्सा में नई सड़क, भेलूपुर में चेतमणि चौराहा, लंका में बीएचयू, चितईपुर थाना परिसर, जैतपुरा में संजय गांधी नगर, सिगरा में सिगरा चौराहा, कैंट में नदेसर, शिवपुर में पुरानी चुंगी, लालपुर पांडेयपुर में पांडेयपुर चौराहा, चोलापुर में दानगंज व नियार डीह, मंडुवाडीह में बौलिया तिराहा, लोहता में मुड़ैला तिराहा और मिर्जामुराद में मिर्जामुराद कस्बे में पिंक बूथ है(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *