(गोरखपुर UP)29अक्टूबर,2024.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों तक प्रवास पर रहेंगे। एक नवंबर की शाम गोरखनाथ मंदिर स्थित भीम सरोवर पर एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम में शरीक होंगे। इस दौरान 11 हजार दीयों से भीम सरोवर को जगमग किया जाएगा। इसके पहले वो वनटांगिया गांव में जाकर दीपोत्सव में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ कुसम्ही जंगल स्थित वनटांगिया गांव के लोगों के साथ दिवाली मनाएंगे। वे 31 अक्तूबर को सीधे वनटांगिया पहुंचेंगे। वहां दीप जलाएंगे और लोगों में मिठाइयां व उपहार बांटने के साथ ही आतिशबाजी में भी शामिल होंगे। वहां से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। शाम को दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सांसद रहते हुए भी मुख्यमंत्री प्रत्येक दिवाली में वनटांगिया गांव में जाते रहे हैं। वनटांगियों को सामान्य नागरिक जैसा हक दिलाने की लड़ाई शुरू करने वाले सीएम योगी ने वर्ष 2009 से वनटांगिया समुदाय के साथ दीपोत्सव मनाने की परंपरा शुरू की। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी सीएम योगी इस परंपरा का निर्वाह करना नहीं भूलते हैं। वे बच्चों को मिठाई, काॅपी-किताब और आतिशबाजी का उपहार देते हैं(साभार एजेंसी)