(पीलीभीत UP)06नवंबर,2024.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) और दुधवा नेशनल पार्क का पर्यटन सत्र इस बार छह नवंबर से शुरू हो रहा है। बुधवार से देश-विदेश के सैलानियों के लिए दुधवा के द्वार खुल गये हैं। पीटीआर भी स्वागत के लिए तैयार है। यहां चूका बीच की खूबसूरती, थारू हट और जंगल में विचरण करते बाघ और तेंदुए सैलानियों को आकर्षित करेंगे। पीटीआर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जंगल सफारी वाहन भी तैयार हैं। सुबह और शाम की शिफ्ट में सैलानी जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे।
बता दें कि पिछली बार तक 15 नवंबर से पर्यटन सत्र शुरू होता था। लेकिन इस बार पर्यटन सत्र नौ दिन पहले यानि छह नवंबर से शुरू करने का निर्णय किया गया है। इसके बाद पर्यटन स्थल से जुड़े स्थानों और जंगल सफारी के मार्गों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया गया था।
यहां बना बुकिंग काउंटर:
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इस बार मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस क्षेत्र में बना बुकिंग काउंटर और कैंटीन सैलानियों को आकर्षित करेंगी। इसके अलावा जंगल सफारी के दौरान “चूका बीच” की खूबसूरती के अलावा सायफन का नजारा व बाघ समेत वन्यजीवों के दीदार सैलानियों को अधिक पसंद आएंगे।
सैलानियों के ठहरने के “चूका बीच” पर बनीं हटों के अलावा सप्त सरोवर की हटें भी हैं। जहां बुकिंग के बाद सैलानी रुक सकेंगे। इसके अलावा जंगल से सटे इलाके में स्थित होम स्टे भी सैलानियों की आमद के लिए तैयार किए गए हैं(साभार एजेंसी)