(वाराणसी UP)06नवंबर,2024.
देव दीपावली पर जेटी लगाकर गंगा को दो लेन में बांटा जाएगा। नदी में करीब 6 किलोमीटर तक मार्किंग की जाएगी। ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका को समाप्त किया जा सके। आने और जाने के लिए नावें और क्रूज अलग-अलग लेन का प्रयोग करेंगे।
जल पुलिस और नाविकों की एक बैठक दशाश्वमेध घाट पर हुई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया। जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने बताया कि अस्सी घाट से नमो घाट तक जेटी से लेन बनाई जाएगी। घाट की तरफ नावें चलेंगी और रेत की तरफ क्रूज का संचालन होगा। गंगा में पर्यटकों की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
नाविकों को लाइफ जैकेट अनिवार्य रूप में रखना होगा। नाविक पर्यटकों को लाइफ जैकेट पहनाने के बाद ही नाव में बैठाएंगे। वहीं देव दीपावली को लेकर पर्यटकों के बीच बजड़े और नाव की भारी मांग है। तीन घंटे के लिए बजड़े में सवार होने के लिए पर्यटक 10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की दर से बुकिंग करा रहे हैं।
पांच की क्षमता वाली नावें नहीं चलेंगी:
देव दीपावली पर 15 नवंबर की शाम को गंगा में छोटी(पांच या उससे कम क्षमता वाली) नावों का संचालन नहीं होगा। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय रविवार की दोपहर दशाश्वमेध घाट पर जल पुलिस के साथ नाविक समाज की बैठक में लिया गया।एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने नाविकों को सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा(साभार एजेंसी)