(प्रयागराज UP)20जनवरी,2025.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शंकराचार्य समेत संत-महात्माओं के शिविर में पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया। संतों से चर्चा के पश्चात शिविर की दिक्कतों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। शंकराचार्यों के महाकुंभ में शामिल होने को सुखद बताते हुए सीएम ने उनसे आशीष भी लिया।
सीएम काफिले संग सबसे पहले सेक्टर-9 स्थित कर्षिणी आश्रम के गुरुशरणानंद एवं आचार्यबाड़ा पहुंचे। यहां संतों से मुलाकात करके कुंभ आयोजन के बारे में चर्चा की। संतों को उपलब्ध कराई सुविधाओं के बारे मेें पूछा। यहां से प्रयाग सुमेरु पीठ के शंकराचार्य वासुदेवानंद से मिलने उनके शिविर पहुंचे। उनसे उन्होंने महाकुंभ आयोजन पर चर्चा की।
मेला प्राधिकरण की ओर से उपलब्ध कराई व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। इसके बाद वह पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के शिविर पहुंचे।उनसे मिलकर वह शारदा द्वारिकापीठ शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से मिलने पहुंचे। शंकराचार्य से मुलाकात करके सीएम ने कुंभ आयोजन को लेकर उनसे चर्चा की(साभार एजेंसी)