(लखनऊ UP)05फरवरी,2025.
सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों का 9 माह का आधारभूत प्रशिक्षण एक साथ कराया जाएगा। सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण होगा। उसमें उपयुक्त पाए जाने वालों का चरित्र सत्यापन उनके गृह जनपदों से कराया जाएगा। तत्पश्चात चयनित अभ्यर्थियों का एक माह का प्रारंभिक प्रशिक्षण (जेटीसी) सभी 75 जिलों में कराया जाएगा।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने सिपाही सीधी भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण के संबंध में आयोजित समीक्षा गोष्ठी में कहा कि यह प्रदेश में अब तक की सबसे ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण भर्ती है। उन्होंने प्रशिक्षण हेतु सभी आधारभूत सुविधाओं एवं संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रशिक्षुओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग आदि माध्यमों से प्रशिक्षण देने के लिए उपकरणों की व्यवस्था कर ली जाए(साभार एजेंसी)