महिलाओं को एक करोड़ तक की रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क में मिलेगी एक फीसदी छूट,लिमिट बढ़ाने की तैयारी

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)11मई,2025.

यूपी सरकार महिलाओं को 10 लाख रुपये तक की रजिस्ट्री पर दी जा रही एक प्रतिशत स्टांप शुल्क की छूट को बढ़ाकर एक करोड़ रुपये तक की रजिस्ट्री पर लागू करने की तैयार कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह कदम महिलाओं को सशक्त बनाएगा और उनकी आर्थिक भागीदारी बढ़ाएगा। वह स्टांप एवं निबंधन विभाग की समीक्षा कर रहे थे।

सीएम योगी ने कहा कि एक जैसे स्थानों पर सर्किल रेट निर्धारण में समानता होनी चाहिए। रेट निर्धारण में विकास, शहरीकरण और आधारभूत संरचना की प्रगति को ध्यान में रखा जाए, ताकि आमजन को लाभ मिल सके।

उन्होंने रजिस्ट्री प्रक्रिया से पहले दस्तावेज और भूमि स्वामी के सत्यापन को अनिवार्य बनाने को कहा, ताकि भूमि विवादों में कमी आ सके। उन्होंने समय और संसाधनों की बचत के लिए रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल बनाने और तकनीकी माध्यमों का अधिकतम उपयोग करने पर जोर दिया।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *