(पटना, बिहार)07जुलाई,2025.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज बिहार पहुंचे, जहां उन्होंने नई ट्रेनों की सौगात दी है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि बिहार से फिर पांच नई ट्रेन खुलेंगी, जिसमें चार अमृत भारत ट्रेन शुरू की जा रही हैं। उन ट्रेनों में पटना-नई दिल्ली, दरभंगा-लखनऊ एवं मालदा टाउन-लखनऊ, सहरसा-अमृतसर और जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड के लिए चलायी जाएंगी।
बिहार दौरे पर आये केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिहार को एक साथ पांच नई ट्रेनों की सौगात दी जा रही है। इनमें चार अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। उन्होंने पटना और दिल्ली के बीच प्रतिदिन अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की घोषणा की और कहा कि जल्द ही बिहार के कुछ नई परियोजनाओं की मंजूरी दी जाएगी जिनमें 1156 करोड़ की लागत से 53 किमी लंबी भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाईन, 2017 करोड रुपये की लागत से 104 किमी लंबी बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया का दोहरीकरण तथा 3000 करोड़ की लागत से 177 किमी लंबी रामपुर हाट-भागलपुर का दोहरीकरण परियोजनाएं शामिल हैं।
कब और कहाँ से चलेगी कौन सी ट्रेन:
पटना से नई दिल्ली के बीच मध्य अमृत भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेंगी। दरभंगा-लखनऊ एवं मालदा टाउन-लखनऊ के बीच एक-एक साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलेगी। सहरसा और अमृतसर के बीच भी अमृत भारत ट्रेन चलेगी। इसके साथ ही सीमांचल से दक्षिण भारत के लिए एक नई ट्रेन चलेगी जो जोगबनी से इरोड के मध्य चलायी जाएगी।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अचानक बिहार में कई स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मध्य रेल के पटना से लेकर सोनपुर के विभिन्न स्टेशनों, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर तक का दौरा किया। इस दौरान रेल मंत्री ने भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही स्टेशन विकास योजनाओं के बारे में भी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने उनके कामकाज की भी समीक्षा की।(साभार एजेंसी)