(प्रयागराज UP)24मई,2025.
अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित किए गये करछना रेलवे स्टेशन का लोकार्पण समारोह भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित रहा।करछना रेलवे स्टेशन पर हुए समारोह में देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया । स्टेशन को फूलों की मालाओं और सेना के शौर्य को दर्शाने वाले स्टैंडों से सजाया गया। यहां का मुख्य पंडाल भी तिरंगे की थीम पर रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रहीं।
वंदे भारत अद्भुत यात्रा का करा रही एहसास, अब बुलेट ट्रेन की बारी : अनुप्रिया
अमृत भारत स्टेशन के रूप मे विकसित हुए करछना रेलवे स्टेशन के लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश मे बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। देश में ही निर्मित वंदे भारत अद्भुत यात्रा का एहसास करा रही है।आज पूरे देश में रेलवे रेल अंडर ब्रिज और रेलवे ओवर ब्रिज का जाल बिछ गया है। इससे आम लोगों को बङी राहत मिली है।
करछना रेलवे स्टेशन पर आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रेलवे भारत की जीवन रेखा है। कहा कि जब रेलवे का विकास होता है तो देश का विकास होता है। जब देश का विकास होता है तो आम जनता का विकास होता है। अनुप्रिया ने कहा कि अब पूरे देश में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म किया जा रहा है। बड़ी संख्या में इसमें सफलता भी मिल चुकी है. आने वाले समय में जब कवच पूरी तरह से लैस हो जाएगा तो दुर्घटनाएं शून्य स्तर पर पहुंच जाएगी।
रेलवे स्टेशनों का किया जा रहा है डिजिटलीकरण:
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर के रेलवे स्टेशनों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। अब रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए लंबी लाइन नहीं लगती, बल्कि मोबाइल पर ही टिकट मिल जाता है। ट्रेनों में बायो टॉयलेट से लेकर सीसीटीवी तक, नए रेलवे ट्रैक से लेकर नई बिल्डिंग तक बन रही है। हमारी सरकार ने रेलवे कि तस्वीर बदली है। रेलवे के विकास में चार प्रमुख स्तंभ है। पहला रेलवे के ढांचे का आधुनिकीकरण, दूसरा यात्री सुविधा, तीसरा देश के कोने-कोने मे कनेक्टिविटी तो वहीं चौथा रोजगार सृजन और उद्योग को बढ़ावा। हमारी सरकार इन्हीं चारों स्तंभों पर रेलवे को विकसित कर रही है। देशभर में 1300 अमृत भारत स्टेशन विकसित होने हैं। पूरे देश को डीएफसी से जोड़ना है। रेलवे में हमारी सरकार द्वारा 5 लाख नौकरी दी जा चुकी है। नई टिकटिंग प्रणाली जैसी योजना से रोजगार का सृजन किया जा रहा है। यात्रियों को जल्द ही 160 किलोमीटर की गति से चल रही ट्रेनों में यात्रा करने का मौका मिलेगा।
डीआरएम ने प्रस्तुत की रूपरेखा:
लोकार्पण समारोह मे स्वागत भाषण देते हुए डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने कहा कि करछना स्टेशन का 9.8 करोड़ की लागत से पुनर्विकास हुआ है। यह स्टेशन प्रयागराज- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग का हिस्सा है। भविष्य में 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाली रेल सेवाओं से जुड़ेगा। स्टेशन पर तीन मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, आधुनिक स्टेशन भवन, आरामदायक यात्री प्रतीक्षालय और विशाल सर्कुलेटिंग एरिया विकसित किया गया है।
अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित किए गए करछना रेलवे स्टेशन का लोकार्पण समारोह भारतीय सेना के ‘ ऑपरेशन सिंदूर ’ को समर्पित रहा। यहां एक ओर सेना के शौर्य को दर्शाने वाले स्टैंडों को सजाया गया तो वहीं कार्यक्रम का मुख्य पंडाल भी तिरंगे की थीम पर रहा। लोकार्पण समारोह संपन्न होने के बाद स्टेशन से तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। इसकी अगुवाई केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ही की। यात्रा में शामिल बच्चों ने भारत माता के भी खूब जयकारे लगाए।
देशभक्ति गीतों की गूंज से माहौल उत्साहपूर्ण बना:
करछना स्टेशन पर सुबह से देश भक्ति गीतों की गूंज रही। स्टेशन को भी आकर्षक फूलों से सजाया गया। समारोह में देश भक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। यहां पीएम मोदी की फोटो लगे एक स्टैंड पर लिखा था कि ‘ आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था…इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वाटर्स उजाड़ दिए’। एक अन्य स्टैंड जिसमें लिखा था ‘ नारीशक्ति ने बनाया ऑपरेशन सिंदूर को अजेय’।
इसके पूर्व यहां अपने भाषण में मेयर गणेश केसरवानी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और रेल के विकास में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है । विकसित करछना स्टेशन से आवागमन करने वालों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी । सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि करछना स्टेशन का प्रतीक्षालय एवं सर्कुलेटिंग एरिया यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक बनाया गया है इससे स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन आसानी से हो सकेगा।(साभार एजेंसी)