(नई दिल्ली)07जून,2025.
नीट पीजी 2025 परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने 3 अगस्त, 2025 को नीट पीजी (स्नातकोत्तर) परीक्षा आयोजित कराने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) को दी गई पूर्व समय सीमा को बढ़ा दिया है। यह परीक्षा पहले इस साल 15 जून को आयोजित होने वाली थी। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने साफ किया कि इस संबंध में NBE को कोई और समय सीमा नहीं दी जाएगी।
30 मई को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि नीट पीजी परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए। इसके बाद एनबीई ने शीर्ष अदालत में एक आवेदन दायर कर परीक्षा को बाद की तारीख पर पुनर्निर्धारित करने के लिए समय बढ़ाने की मांग की थी, क्योंकि एकल-शिफ्ट के आदेश का पालन करने के लिए नए सिरे से तैयारी की जरूरत थी।
तीन अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा:
एनबीई ने नई तारीख (3 अगस्त) को एकल पाली में परीक्षा आयोजित करने की मंजूरी के लिए अदालत का रुख किया था। जिसको अब मंजूरी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही निर्देश दिया था कि परीक्षा पूरे देश में एक ही पाली में कराई जाए ताकि निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। यह मामला यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट की याचिका के बाद सामने आया, जिसमें दो पालियों में परीक्षा कराने के फैसले को चुनौती दी गई थी। याचिका में तर्क दिया गया था कि इससे प्रतियोगियों के लिए असमान परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है और परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराने की मांग की गई थी।
15 जून को दो पालियों में होनी थी परीक्षा:
गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले 15 जून को दो पालियों में आयोजित की जानी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रारूप पर आपत्ति जताते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया था। कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित करने से कठिनाई स्तर में भिन्नता हो सकती है, जिससे अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हो सकता है।
लगभग 1000 परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता होगी:
एनबीई ने अपने पक्ष में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 30 मई के आदेश के अनुसार, परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराना अनिवार्य है। ऐसे में परीक्षा को एक साथ आयोजित करने के लिए करीब 250 से अधिक शहरों में परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता होगी और 1,000 से अधिक केंद्रों को बुक और सक्रिय करना होगा। उन्होंने अपनी याचिका में बताया कि परीक्षा अब 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह तिथि उनके तकनीकी साझेदार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) द्वारा उपलब्ध कराई गई सबसे नजदीकी संभव तिथि है।(साभार एजेंसी)