बुंदेलखंड में नए खनिज की हुई खोज,मिलेगा रोजगार

MP/ Chhatishgarh

(भोपाल, MP )01जुलाई,2025.

बुंदेलखंड क्षेत्र अब और समृद्ध हो जाएगा। छतरपुर जिले की बकस्वाहा तहसील का सूरजपुरा फास्फोराइट उगलेगा। यहां इस खनिज के विशाल भंडार में खनन की केंद्रीय मंत्रालय ने लीज स्वीकृत कर दी है। सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी 3 साल में खनन प्रक्रिया शुरू करेगी।

सूरजपुरा में 1070 हेक्टेयर क्षेत्र में फास्फोराइट का विशाल भंडार, केंद्रीय मंत्रालय ने दी खनन की मंजूरी। फास्फोराइट से जहां कृषि पशु आहार, डिटर्जेंट, रसायनों, सिरेमिक, डाई, उवर्रक, प्लास्टिक और अन्य उत्पाद बनेंगे। वहीं, बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिलेगा ।

भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण में सूरजपुरा व इससे सटे पल्दा, सगौरिया, गरदौनियां में 1070 हेक्टेयर और इसी से लगे सागर जिले में 320 हेक्टेयर में फास्फोराइट के उच्च गुणवत्ता वाले भंडार मिले थे। अब केंद्र ने खनन की मंजूरी दी है।

अवसादी चट्टान फास्फोरस का स्रोत
खनन कंपनी औपचारिक अनुमति लेगी। फिर विस्तृत खनन योजना बनाएंगे। इसमें तकनीकी चरण, नियुक्ति, अपशिष्ट प्रबंधन, परिवहन और सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *