(लखनऊ,UP )02जुलाई,2025.
संयुक्त राज्य अमेरिका के मोंटाना राज्य से एक प्रतिनिधिमंडल आगामी पांच जुलाई को शहर के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलाें का दौरा करेगा। इन स्थलों में इमामबाड़ा और कैसरबागस्थित राज्य ललित कला अकादमी भी शामिल है। इस दल में 14 सदस्य शामिल होंगे।
यह जानकारी देते हुए राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान के तहत शहर के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की ओर से इस विजिट का आयोजन किया जा रहा है। इस भ्रमण का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को राज्य ललित कला अकादमी की ओर से प्रस्तुत भारतीय दृश्य और ललित कला की जीवंत दुनिया की समृद्धता से परिचित कराना है। यह अमेरिकी दल यहां लाल बारादरी की ऐतिहासिक इमारत के शिल्प से परिचित होने के साथ ही यहां चलाए जा रहे कोर्स और गतिविधियों की जानकारी भी लेगा।(साभार एजेंसी)