17 अगस्त से गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह,बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेंगी ट्रेनें

UP / Uttarakhand

( गोरखपुर,UP )16अगस्त,2025.

गोरखपुर से लखनऊ रूट पर गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी.) के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के क्रम में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा। इसके लिए रेल प्रशासन ने 18 अगस्त को यातायात ब्लॉक लिया है। इसके चलते 17 अगस्त से 19 अगस्त के बीच ट्रेनें गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेंगी। तीन दिनों में कुल 12 जोड़ी ट्रेनें निरस्त की गई हैं। 15 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त:

  • 18 एवं 19 अगस्त को 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू
  • 19 अगस्त को 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 17 अगस्त को 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस और 18 अगस्त को 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस
  • 19 अगस्त को 15034/15033 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
  • 18 एवं 19 अगस्त को 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच -गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
  • 18 एवं 19 अगस्त को 55071/55072 नकहा जं.-नौतनवां-नकहा जं. सवारी गाड़ी
  • 18 एवं 19 अगस्त को 55031 गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी तथा गोंडा से 20 एवं 21 अगस्त को 55032 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी
  • 18 एवं 19 अगस्त को 55093 गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी तथा गोंडा से 19 एवं 20 अगस्त को 55094 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी
  • 18 एवं 19 अगस्त को 55091 गोंडा-सीतापुर सिटी तथा सीतापुर सिटी से 19 एवं 20 अगस्त को 55092 सीतापुर सिटी-गोंडा सवारी गाड़ी
  • 19 अगस्त को 55033/55034 गोरखपुर-सीतापुर सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी
  • 19 एवं 20 अगस्त को 55059/55060 सीतापुर जं.-शाहजहांपुर-सीतापुर जं. सवारी गाड़ी
  • 20 एवं 21 अगस्त को 55075 एवं 55073 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी

गोंडा-बढ़नी के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें:

  • छपरा से 18 अगस्त को चलने वाली 15109 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस निर्धारित
  • दरभंगा से 18 अगस्त को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • मुजफ्फरपुर से 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गुवाहाटी से 17 अगस्त को चलने वाली 15655 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
  • जयनगर से 18 अगस्त को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
  • दरभंगा से 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी
  • बरौनी से 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी
  • भागलपुर से 18 अगस्त को चलने वाली 09412 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 एवं 18 अगस्त को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ एक्सप्रेस
  • काठगोदाम से 18 अगस्त को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस
  • गोमतीनगर से 18 अगस्त को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस
  • आनंद विहार टर्मिनस से 18 अगस्त को चलने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
  • आनंद विहार टर्मिनस से 18 अगस्त को चलने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस
  • मथुरा जं. से 18 अगस्त को चलने वाली 15110 मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस
  • अमृतसर से 18 अगस्त को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
    (साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *