(लखनऊ,UP)16अगस्त,2025.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेशभर में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी व उनके विचार न केवल वर्तमान बल्कि भावी युवा पीढ़ी के लिए भविष्य के लिए भी मार्गदर्शक हैं। यूपी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि बलरामपुर जिले से पहली बार सन 1957 में वह सांसद चुने गए। लखनऊ से पांच बार सांसद रहे। उन्होंने सांसद और प्रधानमंत्री के रूप में चुनकर देश की सेवा की।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अटल बिहारी का छह दशक लंबा राजनीतिक जीवन भारतीय राजनीति को नई दिशा देने वाला रहा। उन्होंने भारत के जीवन मूल्यों और आदर्शों को सर्वोपरि रखते हुए यह दिखाया कि देश के भीतर विकास का मॉडल कैसा होना चाहिए? वैश्विक मंच पर भारत और भारतीयता की प्रतिष्ठा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है? सत्ता पक्ष हो या विपक्ष उन्होंने सदैव इन मूल्यों का ध्यान रखा। अपने प्रभावी नेतृत्व से उन्हें साकार रूप दिया।
भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रद्धेय अटल जी की छह दशकों की राजनीतिक यात्रा पूरी भारतीय राजनीति को एक नई दिशा देती है।
उनकी पावन स्मृतियों को नमन! (साभार एजेंसी)