(महराजगंज UP)14जून,2024.
भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे जनपद में तैनात समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की आज्ञा से जारी हुआ है। बता दें कि महराजगंज जनपद में तैनात समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल पेंशन घोटाले में आरोपी है। यह घोटाला 65 लाख रुपये का हुआ था।
समाज कल्याण अधिकारी के ऊपर रिकवरी का भी आदेश जारी किया गया है। यह घोटाला औरैया जनपद में तैनाती के दौरान किया गया था। अब नोटिस जारी कर के 15 जून तक इनकी सेवा समाप्ति का अंतिम तिथि घोषित कर दिया गया है।
औरैया पुलिस कर चुकी है छापेमारी
पेंशन घोटाले के आरोपी जनपद के समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल के आवास पर कई बार औरैया जनपद की पुलिस छापेमारी कर चुकी है। इस दौरान यह फरार हो चुके थे।बता दें कि महराजगंज जनपद में तैनात समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल पेंशन घोटाले में आरोपी है। यह घोटाला 65 लाख रुपये