( नई दिल्ली) 14जून,2024.
एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार मिली जानकारी में इटली में G-7 समिट का आयोजन किया जा रहा है, इस समिट में भारत को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम करीब 6:40 बजे इटली के लिए रवाना हुए. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के इटली पहुंचने से पहले ही इटली में हो रहे G-7 में हिंदुस्तान की छाप देखने को मिली. इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने अपने मेहमानों का स्वागत नमस्ते से किया.
यूक्रेन में युद्ध अपने तीसरे साल में पहुंच गया है. कट्टर दक्षिणपंथी पार्टियां यूरोप और मिडिल ईस्ट के सत्ता केंद्रों में आग लगा रही हैं. लोकतांत्रिक दुनिया को इस हफ्ते G-7 से तत्काल मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है. दक्षिणी इटली के तटीय रिसॉर्ट बोर्गो एग्नाज़िया में जी7 शिखर सम्मेलन में यकीनन इस समूह में वर्षों से जुटाए गए नेताओं का सबसे कमजोर जमावड़ा है. अधिकांश उपस्थित लोग चुनावों या घरेलू संकटों से विचलित हैं, कार्यालय में वर्षों से निराश हैं या सत्ता से बुरी तरह चिपके हुए हैं. मेलोनी को छोड़कर जी7 शिखर सम्मेलन में सभी नेता काफी कमजोर हैं.