खाद्यान्न और खाद की तस्करी करने वाले पांच युवक गिरफ्तार

UP / Uttarakhand

खाद्यान्न और खाद की तस्करी करने वाले पांच युवक गिरफ्तार

(महराजगंज UP)13अगस्त,2024.

महराजगंज जनपद के अंतर्गत ठूठीबारी कोतवाली पुलिस प्रशासन ने अवैध तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भारत नेपाल सरहद से सटे लक्ष्मीपुर खुर्द के गंडक नदी के समीप से दो नेपाली और तीन भारतीय बाइक पर लदी भारतीय उर्वरक खाद, प्याज, चावल के साथ पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति सीमा पार तस्करी के प्रयास में लगे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी प्रभारी ब्रह्म कुमार उपाध्याय मय पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम लक्ष्मीपुर खुर्द के गंडक नदी के समीप छापेमारी की। पुलिस के कार्रवाई में दो नेपाली तीन भारतीय मोटरसाइकिल है, इन वाहनों के नंबर क्रमशः यूपी 56 सी 5320, यूपी 56 सी 3078, यूपी 56 पी 7160, और दो नेपाली वाहन लु 72 प 3458 एवं लु 36 प 4723 है जो अवैध तस्करी में प्रयुक्त थे। उपरोक्त सभी वाहनों पर लदी तीन बोरी भारतीय उर्वरक खाद, चार बोरी प्याज व छह बोरी चावल चावल के साथ पकड़े गए पांच व्यक्ति नाम क्रमशः शेषनाथ विश्वकर्मा, संजय मल्लाह, योगेश जयसवाल, गिरधारी गुप्ता और मदन गुप्ता के रूप में हुई है। सफल बरामदगी और गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी ब्रह्म कुमार उपाध्याय, मनोहर यादव, अशोक कुमार, उदयभान कुमार शामिल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *