(लखनऊ)19सितंबर,2024.
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार लखनऊ, पीजीआई में गामा नाइफ की खरीद का रास्ता साफ हो गया है।
मुख्य सचिव और संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई 101वीं गर्वनिंग बॉडी बैठक में इसके साथ ही कई अहम निर्णय लिए गए। लोकभवन में हुई बैठक में पीजीआई और सलोनी हार्ट सेंटर के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी गई। इस सेंटर पर कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज यानी बच्चों में होने वाली दिल की जन्मजात बीमारियों का इलाज होगा।
काम, पढ़ाई और मरीजों के दबाव के चलते विद्यार्थी और डॉक्टरों के मानसिक तनाव को देखते हुए संस्थान में बाल मनोवैज्ञानिक और नैदानिक मनोवैज्ञानिक के पदों की मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए 292 अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड की तैनाती और सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने को भी मंजूरी दी गई। बैठक में संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमान, रजिस्ट्रार कर्नल वरुण बाजपेयी,वित्त अधिकारी बिस्वजीत राय उपस्थित थे(साभार एजेंसी)