यूपी टी-20 लीग,रोमांचक मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने मेजबान लखनऊ फाल्कन्स को हराया

Sports UP / Uttarakhand

(लखनऊ)27अगस्त,2024.

कानपुर सुपरस्टार्स ने मेजबान लखनऊ फाल्कन्स को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में तीन रन से मात देते हुए यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में पूरे अंक प्राप्त किए। कानपुर के 156 रन के जवाब में लखनऊ की टीम आठ विकेट खोकर 153 रन बना सकी। शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत खराब रही।

पहले छह ओवर में टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाज 48 रन के योग पर पवेलियन लौट गए। इस मुश्किल वक्त में कप्तान समीर रिजवी ने मोर्चा संभाला और एक छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कानपुर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने महज 51 गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्कों की मदद से 81 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि निचले क्रम पर शुभम मिश्रा 20 गेंदों पर 17 रन का योगदान दिया। कानपुर ने नौ विकेट खोकर 156 रन बनाए। लखनऊ से अभिनंदन सिंह ने 24 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले।

जवाब में लखनऊ को पारी की तीसरी ही गेंद पर पहला झटका लगा। जब मोहसिन खान ने हर्ष त्यागी (0) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद लखनऊ ने रनगति तो बनाए रखी, लेकिन टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। देखते ही देखते लखनऊ ने 123 रन पर आठ विकेट खो दिए। इसके बाद विप्रज निगम (नाबाद 15) ने भवनेश्वर कुमार (16) के साथ पारी को संभाला और टीम को लक्ष्य के करीब ले गए, लेकिन जीत नहीं दिला सके। लखनऊ की टीम नौ विकेट खोकर 153 रन बना सकी। टीम से कप्तान प्रियम गर्ग ने सबसे ज्यादा 31 और समर्थ सिंह ने 29 रन का योगदान दिया। कानपुर से शुभम मिश्रा ने 29 रन देकर चार और विनीत पवार ने 25 रन देकर दो विकेट झटके।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *