वाराणसी कैंट होकर गुजरेगी “वंदे भारत” पूजा स्पेशल,त्योहारों में आसान होगा यात्रियों का सफर

UP / Uttarakhand

(वाराणसी)17अक्टूबर,2024.

त्योहारों पर यात्रियों का सफर आसान करने के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का संचालक 25 अक्तूबर से आठ नवंबर तक 13 फेरों में होगा।

लखनऊ-छपरा पूजा स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 25 अक्तूबर से आठ नवंबर तक 13 फेरों में होगा। यह स्पेशल वंदे भारत कैंट, गाजीपुर और बलिया स्टेशन होकर गुजरेगी।

02270 लखनऊ-छपरा वंदेभारत पूजा स्पेशल लखनऊ से दोपहर में 2.15 बजे खुलेगी और शाम 6.25 बजे गाजीपुर सिटी, 7.35 बजे बलिया से 8.25 बजे होकर रात 9.30 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में 02269 छपरा-लखनऊ वंदे भारत पूजा स्पेशल छपरा से रात 11 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 12.07 बजे बलिया पहुंचेगी।

गाजीपुर सिटी से 1.01 बजे, वाराणसी कैंट से 2.35 बजे होकर सुबह 6.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस वंदे भारत स्पेशल में वातानुकूलित चेयरकार के आठ कोच लगाए जाएंगे(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *