मनचलों की खबर लेगा “ऑपरेशन मजनू”

UP / Uttarakhand

(लखनऊ)17अक्टूबर,2024.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महिला स्कूल-कॉलेजों के आसपास मंडराने वाले मनचलों पर कार्रवाई के लिए ऑपरेशन मजनू चलाया जाएगा। मिशन शक्ति 5.0 के तहत 90 दिन में नौ अभियान चलाए जाएंगे।

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान सभी विभागों को कार्ययोजना के अनुसार काम करने के निर्देश दिए। कहा, अभियान के तहत सभी ग्राम-पंचायतों में आयोजन होंगे। इसका नोडल अधिकारी नामित होगा और सभी गतिविधियों की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की जाएगी। सभी विकास खंडों में खंड विकास अधिकारी कार्यक्रम करवाएंगे। हर अभियान 10-10 दिन चलेगा।

ये अभियान भी चलेंगे:

ऑपरेशन शील्ड – एसिड की अवैध बिक्री और वितरण के खिलाफ।

ऑपरेशन डिस्ट्रॉय – अश्लील सीडी, पुस्तकों, साहित्य व अन्य सामग्री की चेकिंग और जब्तीकरण।

ऑपरेशन बचपन – बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाकर बालिकाओं को मुक्त कराना।

ऑपरेशन खोज – गुमशुदा बच्चों की तलाश, आश्रय ग्रहों का निरीक्षण व बरामद बच्चों को पुनर्वासित करना।

ऑपरेशन गरुड़ – महिलाओं और बच्चियों से जुड़े साइबर अपराध का निस्तारण करना।

ऑपरेशन नशा मुक्ति – सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन करने वालों पर कार्रवाई।

ऑपरेशन रक्षा – अवैध स्पा, मसाज पार्लर, होटलों में मानव तस्करी कर लाईं महिलाओं को बचाना।

ऑपरेशन ईगल – महिला संबंधी अपराधों में वांछितों पर कार्रवाई व जेल से बाहर आए आरोपियों की निगरानी।

स्कूलों से अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं की बनेगी सूची:

अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग स्कूलों से अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं की सूची बनाएगा।

हर शनिवार को उपस्थिति अभियान चलाया जाएगा। स्कूल से अक्सर अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं के अभिभावकों को बुलाकर बात की जाएगी। बच्चों को एफआईआर की प्रक्रिया की भी जानकारी दी जाएगी(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *