बेहतर नीतियों से सुलभ होंगी स्वास्थ्य सेवाएं,IMS BHU में हेल्थ केयर फॉर विकसित भारत पर संगोष्ठी

UP / Uttarakhand

(वाराणसी UP) 11नवम्बर,2024.

आईएमएस बीएचयू में हेल्थकेयर फॉर विकसित भारत 2047 अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े बिंदुओं पर बात रखी। बतौर मुख्य वक्ता भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व स्वदेश जागरण अभियान के प्रणेता पी मुरलीधर राव ने कहा कि बेहतर नीतियों से ही स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी।

बीएचयू केएन उडुप्पा सभागार में आईएमएस, एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स फोरम के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में मुरलीधर राव ने कहा कि स्वस्थ नीतियां बनने से ही विकसित भारत 2047 की सार्थकता सही मायने में तभी फलीभूत हो सकेगी।

इससे पहले मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अपना वीडियो संदेश दिया। कहा कि आयुष्मान भारत अभियान के तहत आयुषमान कार्ड के माध्यम से मरीजों का इलाज निर्बाध रूप से हो रहा है। आईएमएस बीएचयू निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा से संबंधित तकनीकी विकसित करने के लिए दीर्घकालीन रणनीति की जरूरत है।

मोटापे की वजह से बढ़ रहे दिल के मरीज:
सफदरगंज अस्पताल दिल्ली के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप बंसल ने कहा कि देर रात तक जागने और मोटापे की वजह से ही दिल के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। ऐसा करने से बीमारी पर बहुत हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है। वह हार्ट इंडिया रिसर्च फाउंडेशन की ओर से रविवार को आईएमए लहुराबीर में आयोजित हार्ट इंडिया कॉन्क्लेव में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

केजीएमयू में डीन डाॅ. रिशी सेठी ने कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का बेहतर उपाय है। स्वस्थ रहने के लिए बेहतर दिनचर्या की जरूरत है। डॉ. आलोक कुमार सिंह ने कहा कि डीएम कर रहे विद्यार्थियों को रिसर्च के लिए संस्था की ओर से दो लाख की स्कॉलरशिप दी जाएगी।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *