(प्रयागराज UP)26अक्टूबर,2024.
महाकुंभ-2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए स्टेक होल्डर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों की ओर से तैयारियों का खाका प्रदर्शित किया गया। साथ ही सभी से सहयोग की अपील की गई। तय किया गया है कि मेला क्षेत्र में ई-रिक्शा का संचालन कलर कोडिंग से किया जाएगा। 10 जोनों में विभाजित किए गए मेला क्षेत्र में हर जोन के लिए एक कलर निर्धारित होगा। इस दाैरान अधिकारियों ने संगम नोज़ पर अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए परिचितों और शुभचिंतकों को सुविधानुसार अलग-अलग घाटों पर स्नान कराने की अपील की है।
मेलाधिकारी कार्यालय परिसर अंतर्गत ट्रिपल सी सभागार में आयोजित स्टेक होल्डर्स की बैठक में सर्वप्रथम मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने महाकुंभ के दृष्टिगत जनपद में कराये जा रहे स्थायी कार्यों, कुंभ मेला क्षेत्र के प्रस्तावित ले-आउट एवं अस्थायी नगर को बसाने हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सभी स्टेक होल्डर्स से श्रद्धालुओं एवं परिजनों को जिस रास्ते से वो आ रहे हैं, उस जोन में पड़ने वाले घाट पर ही स्नान कराने की अपील की, ताकि संगम नोज़ पर अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके।
उन्होंने बताया की झूंसी की तरफ ऐरावत घाट एवं नागवासुकी घाट, जो कि दोनों ही गंगा के तट पर हैं एवं संगम क्षेत्र में आते हैं, वहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सुगम स्नान की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने स्नान पर्व पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से उनके रास्ते में पड़ने वाले पार्किंग में ही वाहन पार्क करने की अपील की, जिससे अनावश्यक गाड़ियों को शहर में आने से रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि पिछले महाकुंभ में 3200 हेक्टेयर की जगह इस बार 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में मेला लगेगा। इसके लिए मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा तथा 30 पान्टून ब्रिज बनाए जाएंगे। बैठक में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, पुलिस महानिरीक्षक प्रेम गौतम सहित अन्य अधिकारी और जनपद के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
स्कूलों में चलाया जाएगा प्लास्टिक फ्री अभियान : विजय विश्वास पंत
स्टेक होल्डर्स की बैठक में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि जनपद और मेला क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए स्कूलों में प्लास्टिक फ्री अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत चार लाख से अधिक बच्चों को प्लास्टिक मुक्त जनपद बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने में सहयोग की अपील की।
वहीं नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि अभियान के तहत 204 किलो से अधिक प्लास्टिक अब तक सीज की जा चुकी है। इसके अलावा नगर निगम की ओर से वेडिंग जोन्स में मिट्टी के बर्तन, पत्तल एवं जूट बैग्स विकल्प के रूप में उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है।
यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी, ट्रैफिक मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दे लेंगे सहयोग:
अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने कहा कि महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इसके तहत यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी, ट्रैफिक मैनेजमेंट और रेलवे संबंधित बेसिक ट्रेनिंग देने की बात कही, जिससे कि महाकुंभ में ट्रैफिक मैनेजमेंट एवं भीड़ प्रबंधन में विद्यार्थियों का सहयोग लिया जा सके।(साभार एजेंसी)