“श्रीराम ज्योति” से उजियारे होंगे ब्रज के देवालय और घर

UP / Uttarakhand

(मथुरा UP)26अक्टूबर,2024.

मथुरा के स्वामी ज्ञानसागर महाराज अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से महाआरती की श्रीराम ज्योति मथुरा लेकर आए। दिवाली पर इस ज्योति से ब्रज के मंदिरों और ब्रजवासियों के घरों में दीप जलाए जाएंगे।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के द्वार पर ज्योति लाने वाले संत का श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के कार्यकर्ताओं ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार दिनेश शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया। पक्षकार ने मंदिर के प्रशासन अधिकारियों से ज्योति से ज्योति प्रज्वलित कर मंदिर में स्थापित करने की बात कही। मंदिर के पुजारी ने बाहर आकर गेट पर ही ज्योति को सम्मान सहित लिया और मूल गर्भगृह में विराजमान किया।

अभिजीत विशेन, स्वामी ज्ञान सागर महाराज ने कहा कि यह भगवान रामलला की आरती की पवित्र ज्योति है। भगवान राम के मंदिर में स्थापित होने के बाद पहले दिवाली के त्योहार पर इस ज्योति से ज्योति ब्रजमंडल के देवालयों में स्थापित की जाएगी और भगवान श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर निर्माण के लिए संकल्प लेंगे।

न्यास की राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने बताया कि 26 अक्तूबर को श्रीराम ज्योति वृंदावन की परिक्रमा के साथ श्रीबांकेबिहारी मंदिर सहित सप्त देवालयों में स्थापित की जाएगी। धर्म रक्षा संघ द्वारा हनुमान टेकरी पर सभा का आयोजन किया जाएगा(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *