राजकोट, दिल्ली, यशवंतपुर और उधना के लिए चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

UP / Uttarakhand

(गोरखपुर UP)26अक्टूबर,2024.

दिवाली और छठ को देखते हुए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसी क्रम में राजकोट, दिल्ली, यशवंतपुर और उधना के लिए विभिन्न तिथियों पर दिवाली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

पूर्वाेत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 09597/09598 राजकोट-गोरखपुर-राजकोट साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन राजकोट से 30 अक्तूबर, छह, 13, 20 एवं 27 नवंबर को और गोरखपुर से 31 अक्तूबर, सात, 14, 21 एवं 28 नवंबर बृहस्पतिवार को पांच फेरों के लिए होगा।

05185/05186 छपरा-यशवंतपुर-छपरा पूजा विशेष गाड़ी का संचलन दो और नौ नवंबर को छपरा से और चार एवं 11 नवंबर को यशवंतपुर से दो फेरों के लिए किया जाएगा।

05001/05002 गोरखपुर-दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 27 अक्तूबर, तीन एवं 10 नवंबर को और दिल्ली से 28 अक्तूबर, चार एवं 11 नवंबर को तीन फेरों के लिए किया जाएगा।

05017/05018 मऊ-उधना-मऊ साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन मऊ से 26 अक्तूबर, दो एवं नौ नवंबर को और उधना से 27 अक्तूबर, तीन एवं 10 नवंबर को तीन फेरों के लिए किया जाएगा(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *