लखनऊ मंडल में रेलवे ट्रैक के किनारे से हटेंगी झुग्गियां,महापौर ने अफसरों को लिखा पत्र

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)26अप्रैल,2025.

पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद राजधानी लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने शहर के कई इलाकों में रेलवे ट्रैक किनारे बनी झुग्गियों को हटाने के लिए रेलवे के मंडल रेल प्रबंधकों को पत्र लिखा है। उन्होंने आशंका जताई है कि यह रोहिंग्या, बांग्लादेशी और कुछ तथाकथित असमिया हैं। दिसंबर 2024 में भी डीएम और पुलिस आयुक्त को झुग्गियों को हटाने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

महापौर के मुताबिक, शहर में विनीतखंड, गोमतीनगर, निशातगंज, विवेकानंदपुरी, डालीगंज समेत कई इलाकों में रेलवे ट्रैक के किनारे झुग्गियां बनी हैं। यहां रहने वाले लोगों की नागरिकता पर संदेह है। पहले भी शिकायतें की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि झुग्गियां बनाकर रहने वालों से न सिर्फ रेलवे की संपत्तियों को नुकसान हो सकता है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। पहले कई बार कुछ अराजकतत्व रेलवे ट्रैक पर लकड़ी, पत्थर और गैस सिलेंडर रखकर ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश कर चुके हैं(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *