(लखनऊ UP)10नवम्बर,2024.
राजधानी लखनऊ में प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस में शहरवासी यात्रा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस को हरी झंडी दिखाई थी। इसमें यात्रा करने वाली महिलाओं को सीएम ने दो खास तोहफे भी दिए। पहला-महिलाओं को इस बस में मंथली सीजन टिकट यानी एमएसटी पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। दूसरा- हर शनिवार को बस से महिलाएं मुफ्त में हेरिटेज टूर कर सकेंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबलडेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस के उद्घाटन के बाद आकांक्षा हाट की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में इन तोहफों का एलान किया। उन्होंने कहा, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस बस की शुरुआत महत्वपूर्ण कदम है। यह प्रदूषण कम करने में सहायक सिद्घ होगी। आकांक्षा हाट के कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व उन्होंने बस को हरी झंडी दिखाई(साभार एजेंसी)