बीएचयू का 103वां दीक्षांत समारोह :इस बार छात्रों को मिलेगी बारकोड वाली डिग्री

UP / Uttarakhand

(वाराणसी UP)17नवम्बर,2024.

बीएचयू के 103वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 14 दिसंबर को स्वतंत्रता भवन में होगा। इस बार का समारोह कई मायनों में विशेष है, क्योंकि 16,000 से अधिक डिग्रियां बारकोड और उन्नत सुरक्षा फीचर्स के साथ दी जाएंगी। स्नातक, स्नातकोत्तर और अन्य पाठ्यक्रमों की डिग्रियों में छात्रों के नाम, अनुक्रमांक सहित शैक्षणिक विवरण शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एन.के. मिश्रा ने बताया कि इन उपायों से डिग्रियों की डुप्लीकेसी असंभव हो जाएगी।

दीक्षांत समारोह के दौरान मेधावी छात्रों को 450 पदक और 16,000 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। दीक्षांत का उत्सव 14 से 16 दिसंबर तक विभिन्न संकायों और संबद्ध कॉलेजों में जारी रहेगा। पदक और डिग्रियों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए परीक्षा विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है, जो माह के अंत तक फाइनल होगी। एकेडमिक काउंसिल की सात दिसंबर को होने वाली बैठक में इन पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।

डिग्रियों और पदकों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *