(वाराणसी)04अगस्त,2024.
वाराणसी में शनिवार की सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही थी। इस कारण मौसम सुहाना रहा। लोग पर्यटन स्थलों पर जाकर मस्ती करते दिखे। वहीं घाटों पर भी युवाओं का जमावड़ा दिखा। हालांकि, घाट पर उन्हें जाने से मना कर दिया गया, क्योंकि गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। देर शाम गंगा आरती का नजारा देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। बारिश में भी गंगा आरती नहीं रूकी। इसे देखते हुए भक्त भी अडिग होकर गंगा की भक्ति में तल्लीन रहे।