उ.प्र.में मौसम दोबारा लेगा करवट, गिरेगा पारा,बढ़ेगा कोहरा

UP / Uttarakhand

(लखनऊ UP)25नवम्बर,2024.

उत्तर प्रदेश में पछुआ हवा के असर से धुंध व कोहरा तो कम हुआ है, लेकिन धूप खिलने से दिन में तपिश बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 नवंबर से यूपी में मौसम दोबारा करवट लेगा। इससे ठंड व कोहरे का असर बढ़ेगा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के असर से 27 नवंबर से पारे में गिरावट आएगी और कोहरा होने के आसार हैं। दिन में धूप खिलने से अगले दो से तीन दिनों में दिन-रात के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस का उछाल देखने को मिल सकता है।

कहां कितना रहा तापमान:
पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो सकती है। 30.2 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ उरई सर्वाधिक गर्म रहा। झांसी में अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री और कानपुर में 28.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो मुजफ्फरनगर में 10.3 डिग्री, चुर्क में 10.4 डिग्री और अयोध्या में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *