बीएचयू में सेहत की जांच संग मिलेगी बीमारियों से बचाव की जानकारी,निशुल्क स्वास्थ्य मेला

UP / Uttarakhand

(वाराणसी UP)02दिसम्बर,2024.

आईएमएस बीएचयू के परिसर में सोमवार से लग रहे दो दिन के स्वास्थ्य मेले में एक ही जगह दंत चिकित्सा, आधुनिक चिकित्सा पद्धति और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की सेवाओं का लाभ लोग ले सकेंगे। खास बात यह है कि मेले में लोगों को जहां विभिन्न बीमारियों से बचाव की जानकारी मिलेगी वहीं बिना किसी फीस के जांच भी करवाने की सुविधा मिलेगी।

आईएमएस बीएचयू के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में लगने वाले स्वास्थ्य मेले की रविवार को देर शाम तक तैयारियां चलती रहीं। न्यू लेक्चर थिएटर कांपलेक्स में अलग-अलग स्टॉल बनकर तैयार हो गया है।आईएमएस निदेशक प्रो.एसएन संखवार का कहना है कि मेले में आधुनिक चिकित्सा पद्धति यानी मार्डन मेडिसिन के विशेषज्ञों की सलाह और उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा। साथ ही बदलते मौसम में आयुर्वेदिक पद्धति का सहारा लेकर निरोग जीवन जीने की सलाह मिलेगी तो दांतों से जुड़ी समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा।

मेले में निशुल्क मिलेगी ये सुविधा:

स्क्रीनिंग और चिकित्सा सलाह: मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और पंचकर्म, रसायन और वातव्याधि से संबंधित विकारों की जांच, इलाज की जानकारी।

विशेष क्लीनिक: दंत, नेत्र, श्वसन, गुर्दा, स्त्री रोग और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं।

निःशुल्क जांच परीक्षण: इसमें रक्त परीक्षण, बीएमडी विश्लेषण और रक्त समूह निर्धारण की जानकारी मिलेगी।

आयुर्वेदिक अंतर्दृष्टि: मौसमी जीवनशैली और आहार संबंधी सिफारिशें, आयुर्वेदिक उपचार पद्धति का प्रदर्शन।

बाल चिकित्सा और मानसिक स्वास्थ्य परामर्श: बच्चों और मानसिक स्वास्थ्य कल्याण के लिए सहायता।

वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जांच: बुजुर्गों की देखभाल के लिए अनुकूलित सेवाएं(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *