महाकुंभ में प्रयागराज जंक्शन संग नैनी और छिवकी में भी लागू होगा कलर कोड,ताकि न भटकें यात्री

UP / Uttarakhand

(प्रयागराज UP)20दिसम्बर,2024.

महाकुंभ,2025 में प्रयागराज जंक्शन के साथ इस बार नैनी और प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर भी कलर कोडिंग की व्यवस्था रहेगी। ताकि यात्री स्टेशन पर आकर भटके नहीं। कलर कोड के हिसाब से वह सीधे उसी प्लेटफॉर्म पर पहुंचेंगे जहां से उन्हें गंतव्य की ट्रेन मिल सके।

इन स्टेशनों पर अलग-अलग रंग के यात्री आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं। खास बात यह है कि जिस रंग का टिकट होगा उस रंग के लिए एक दिशा तय होगी। संबंधित रंग का टिकट लेकर ही स्नान पर्व पर यात्रियों का आश्रय स्थल पर प्रवेश होगा। अगर किसी यात्री को प्रयागराज जंक्शन से कानपुर की ओर सफर करना है तो उसे जंक्शन के यात्री आश्रय स्थल चार से प्रवेश मिलेगा। उस आश्रय स्थल को हरा रंग दिया गया है। यात्री जनरल टिकट भी लेंगे तो वह भी हरे रंग का होगा। बताया जा रहा है कि महाकुंभ अवधि में 26 दिन यात्रियों को कलर कोड वाले टिकट दिए जाएंगे।

कलर कोडिंग की व्यवस्था मुख्य स्नान पर्व पर दो दिन पूर्व से लेकर दो दिन बाद तक रहेगी। इस दौरान प्रयागराज जंक्शन पर आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को गेट संख्या पांच से प्रवेश दिया जाएगा। प्रयाग, प्रयागराज संगम एवं झूंसी स्टेशन पर भी कलर कोड का निर्धारण किया जा रहा है।

यात्री आश्रय स्थल खानपान के स्टॉल और चिकित्सीय शिविर

यात्री आश्रय स्थलों पर खानपान के स्टॉल, उद्घोषणा और पूछताछ काउंटर, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल व सार्वजनिक शौचालय आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

इस तरह से रहेगी स्टेशनों पर कलर कोडिंग की व्यवस्था:

स्टेशन का नाम : गेट नंबर : कलर कोडिंग : दिशा

प्रयागराज जंक्शन : गेट नंबर एक : लाल : लखनऊ, वाराणसी की ओर
प्रयागराज जंक्शन : गेट नंबर दो : नीला : पंडित दीन दयाल उपाध्याय, हावड़ा की ओर
प्रयागराज जंक्शन : गेट नंबर तीन : पीला : मानिकपुर, सतना, झांसी, मुंबई की ओर
प्रयागराज जंक्शन : गेट नंबर चार : हरा : कानपुर, दिल्ली की ओर
नैनी जंक्शन : गेट नंबर एक : हरा : कानपुर, दिल्ली की ओर
नैनी जंक्शन : गेट नंबर दो : नीला : मानिकपुर, झांसी की ओर
नैनी जंक्शन : गेट नंबर तीन : लाल : मानिकपुर, सतना की ओर
प्रयागराज छिवकी : गेट नंबर एक : लाल : मानिकपुर, सतना झांसी
प्रयागराज छिवकी : गेट नंबर दो : हरा : पंडित दीन दयाल उपाध्याय, हावड़ा की ओर(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *