सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 66 युवा मेधावियों को दिया गया स्वर्ण पदक

UP / Uttarakhand

(सिद्धार्थनगर UP)03अक्टूबर,2024.

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ,कपिलवस्तु में पीएचडी व विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 66 छात्र-छात्राओं को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उपाधि व स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया।

पीएचडी में उपाधि पाने वाले छात्र अभिषेक सिंह, रजनीश कुमार पांडेय, पवन कुमारी गुप्ता, इतेंद्र धर दुबे, देश दीपक वर्मा, विनय पाल, कुमारी प्रिती, अंजली सिंह, कुमारी रत्ना बाला सिंह, कुमारी संध्या मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा, जागृति विश्वकर्मा, निशा पांडेय, मुकेश कुमार, प्रगति मिश्रा, संतोष कुमार तिवारी, वर्षा सिंह, नरेंद्र कुमार चौधरी, अजय कुमार, विनोद सिंह, आलोक दीक्षित, राज बहादुर, शशिकांत राव, राजीव कुमार सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, राहुल कुमार सिंह, मारुती शुक्ला, राघवेंद्र सिंह, प्रभात कुमार, अनुप कुमार चतुर्वेदी को दिया गया।

दूसरी तरफ विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र प्रतिमा वर्मा, श्वेता कसौधन, शिवानी चौधरी, पूर्णिमा कुमारी, तैय्यबा शफीक, हर्ष गुप्ता, नवीन कुमार पांडेय, कु. श्वेतांजलि भास्कर, कुमारी पारूल सिंह, कुमारी सोनिया शर्मा, श्रेया पांडेय, सरिका कुमारी, रीजी सिंह,फातमा खातून, अंतिमा शुक्ला, परवेज अहमद, कुमारी कल्पना दूबे, कु. अंकिता, सोनाली कसौधन, नीतू पटेल, ज्योति मिश्रा, कु. शिवांगी मिश्रा, रजत जायसवाल, कुंवर शीतल सेन, विभा सिंह, निधि पांडेय, विनीत कुमार पटेल, हिमांशु कन्नौजिया, रिंका दुबे, वर्तिका पांडेय, गरिमा त्रिपाठी, कु. प्रिया पाठक, कु. आदिति जायसवाल, अनामिका मिश्रा, संदीप कुमार, शृंगारिका सिंह को स्वर्ण पदक दिया गया।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *