नए साल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा-सहूलियत के लिए बनाए 45 ड्यूटी पॉइंट

UP / Uttarakhand

(वाराणसी UP)29दिसम्बर,2024.

नए साल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र को पांच सेक्टर में बांटा गया है। 45 ड्यूटी पॉइंट भी बनाए गए हैं। ड्यूटी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं की सहूलियत का भी ध्यान रखेंगे। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि कालभैरव मंदिर के इर्द-गिर्द 11 ड्यूटी पॉइंट बनाए गए हैं।

संकटमोचन मंदिर के आसपास आठ ड्यूटी पॉइंट्स बने हैं। अस्सी घाट पर अस्सी चौकी और बीएचयू कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर पर लंका थाने की पुलिस तैनात रहेगी। गंगा के आसपास जल पुलिस, पीएसी, बाढ़ राहत दल और 11 एनडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए शहर में 12 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) तैनात रहेंगी।

जाम से निजात के लिए 36 स्थानों पर लगेंगे बैरियर:
डीसीपी काशी जोन ने बताया कि प्रमुख मंदिरों, गंगा घाटों और पर्यटन स्थलों की ओर वाहन न जाने पाएं, इसके लिए 36 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। सभी एसीपी, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को भीड़ प्रबंधन की जानकारी दी गई है। यातायात व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा गया है। किसी भी सूरत में कहीं जाम न लगने पाए, इसके लिए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी। उधर, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि नव वर्ष के पहले दिन छावनी क्षेत्र और सारनाथ में भी सैलानियों की सुरक्षा और निगरानी के मद्देनजर विशेष प्रबंध रहेंगे।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *