पीएम मोदी ने ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित किया

Blog

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश में लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर भारी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी की जनसभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे और मोदी मोदी के नारे लगे। एक तरफ पीएम मोदी ने उत्तराखंड वासियों को अपना बताया और दूसरी तरफ विपक्ष पर सीधा निशाना साधा।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को पर्यटन आस्था और योग का केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। पर्यटन को बढ़ाने के लिए रोडवेज रेलवे और एयरवेज के मार्ग प्रशस्त किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली से देहरादून की दूरी भी सिमट रही है अब देहरादून से दिल्ली की यात्रा सिर्फ ढाई घंटे में पूरी होगी। पर्यटन को बढ़ाने के लिए हमारी सरकार हर प्रकार से कार्य कर रही है पर्यटन के बढ़ने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार की अनेक अवसर प्राप्त होंगे।

साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के सीमावर्ती क्षेत्रों को कांग्रेस हमेशा देश का अंतिम गांव कहां करती थी परंतु भाजपा की सरकार ने देश के अंतिम गांव कहे जाने वाले गांव को देश का पहला गांव की संज्ञा दी। यही नहीं वहां तक विकास की प्रत्येक योजनाएं भी पहुंचाई वहां तक सड़क बनाया गया, घर-घर चल घर घर नल योजना के तहत 10 में से  9 घरों में नल से जल आने लगा है। उन्होंने कहा कि यह तब संभव हो पाया जब नियत साफ होती है और भाजपा की नियत साफ है तभी नतीजा भी साफ दिख रहा है।

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन का विस्तार हो रहा है मानस खंड के तीर्थ स्थान में आदि कैलाश, ओम पर्वत दर्शन के लिए हेलीकाप्टर सेवाएं भी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि चार धाम  को 900 किलोमीटर लंबे हाईवे से जोड़ा जा रहा है। पिछले वर्ष बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए 20 लाख श्रद्धालु आए और 55 लाख श्रद्धालुओं ने चारों धाम के दर्शन किए। पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटन बढ़ाने का मतलब रोजगार के नए-नए अवसर हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग अब पलायन की खबर को बीते दिन की बात बताने लगे हैं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि उत्तराखंड के युवाओं ने 1000 से अधिक स्टार्टअप रजिस्टर किए हैं जिनमें करीब 500 हमारी माता, बहन, और बेटियां हैं। मुद्रा योजना से लाखों लोगों को बिना गारंटी के लोन मिले।

ऐसे में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बिचौलिए का सफाया हो गया। कांग्रेस के समय में जो पैसा बिचौलिए खा जाते थे वह अब सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में डाले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 2600 करोड़ रुपए सीधा किसानों के बैंक खाते में डाले गए। हमारी सरकार में सरकार की प्रत्येक योजनाओं का लाभ सीधा आपको मिलता है अब बिचौलियों का चक्कर खत्म हो गया। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हम कहते हैं भ्रष्टाचार मिटाओ और वह कहते हैं भ्रष्टाचारी  बचाओ। इतना ही नहीं कांग्रेस शक्ति को खत्म करना चाहती है। मां धारी देवी, चंद्र बद्री की शक्ति को खत्म करना चाहती है। यह सब कहते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी लड़ाई आपके आशीर्वाद से मैं लड़ रहा हूं।

यह भी बता देंगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प के लिए विकसित उत्तराखंड का होना आवश्यक है ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित देश की श्रेणी में लाना है और इन सब के लिए आपका आशीर्वाद की आवश्यकता है। उन्होंने टिहरी के प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह, हरिद्वार के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, और गढ़वाल के प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए वोट की अपील की। साथ ही उन्होंने वहां आए सभी लोगों से कहा कि वह घर घर जाएं और हर घर के बड़े बुजुर्ग को मेरा प्रणाम कहें। क्योंकि बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से मुझे ऊर्जा मिलती है जिसे मैं देश हित में कार्यकर्ता हूं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महारानी माला राजलक्ष्मी शाह, त्रिवेंद्र सिंह रावत, अनिल बलूनी समेत प्रदेश की भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *